logo_orignal_-removebg-preview (1)

हिमगिरि सोसाइटी, देहरादून

About us

                                                                            संस्था के कार्य एवं उद्देश्य

 

      (1) संस्था का नाम   :     “हिमगिरि सोसाइटी”,  देहरादून

                                                ( पर्वतीय संस्कृति, बन्धुत्व एवं पर्यावरण उत्थान हेतु समर्पित)

      (2)  कार्य क्षेत्र          :   सम्पूर्ण भारत  । मुख्यालय देहरादून ।

      (3) उद्देश्य                :   पर्वतीय मूल संस्कृति एवं परम्पराओं को पुर्नजीवित करना,

उनका प्रचार-प्रसार करना ।

  • हिमालय क्षेत्र के मूल निवासियों में सद्भावना तथा भ्रातृत्व की भावना का विस्तार करना ।
  • हिमालय क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास एवं पर्यावरण सन्तुलन हेतु कार्य का विस्तार करना ।
  • ओ०एन०जी०सी० के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु गोष्ठियों का आयोजना करना तथा सम्बन्धित परियोजनाओं से कारपोरेशन को अवगत कराते हुए देश की प्रगति में पूर्ण सहयोग देना ।
  • पर्वतीय विकास एवं जन चेतना के लिए गोष्ठियों का आयोजन करना एवं उनके परिणामों व विकास सम्बन्धित सूचनायें एकत्र कर दूर-दराज के पर्वतीय क्षेत्रों तक पहुँचाना ।
  • क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा/विपदाओं के समय संसाधन जुटा कर सोसाइटी के कार्यकर्त्ताओं द्वारा

क्षेत्र में जाकर सहायता करना ।

  • पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन की समस्या के समाधान हेतु प्रयत्न करना व लोगों को पुनः पर्वतीय क्षेत्र में बसने के लिए प्रोत्साहित करना ।
  • सोसाइटी के सदस्यों के आर्थिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार के आयोजना
  • हिमालय क्षेत्र व इसके निवासियों को करीब से जानने हेतु सोसाइटी के सदस्यों द्वारा ट्रैकिंग, माउन्ट्रेनियरिंग, राफटिंग, स्केटिंग, स्कीइंग आदि साहसिक खेलों व अन्य खेलों का आयोजन करना
  • विभिन्न विभागों / क्षेत्रों में समान उद्देश्य एवं समान विचारों वाली वर्तमान संस्थाओं से सामंजस्य स्थापित करना व सोसाइटी के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ओ०एन०जी०सी० के अन्य कार्य क्षेत्रों में इसकी शाखाओं का विस्तार करना ।
  • मेडिकल कैम्प : पर्वतीय क्षेत्रों में सोसाइटी द्वारा समय-समय पर मेडिकल कैम्प का आयोजन करना ।
  • सोसाइटी के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रसांगिक एवं अन्य कार्य आयोलित करना जिससे सोसाइटी की निधि में अभिवृद्धि हो ।
  • सम्मान समारोह : सामाजिक चेतना एवं प्रेरणा प्रदान करने हेतु क्षेत्र की महान विभूतियों के सम्मानार्थ समय–समय पर सम्मान समारोह आयोजित करना ।
  • स्मारिका : संस्थागत गतिविधियों, युवा प्रतिभाओं, महान विभूतियों के परिचय, नवोदित साहित्यकारों व अन्य सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों से प्रचार व प्रसार हेतु पत्रिका का प्रकाशन करना ।
Scroll to Top